मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क : डॉ.गुर्जर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 12 at 2.07.11 PM

 

झुंझुनू।बदलते मौसम के साथ ही मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सीएल गुर्जर ने बताया कि मलेरिया,डेंगू व चिकनगुनिया रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास करते हुए सतर्कता बरत रहा है।विभाग ने आमजन को जागरूक करने और एंटीलार्वा गतिविधियां करने के लिए टीमें लगाई हैं।ग्रामीण क्षेत्र में एंटीलार्वा गतिविधियों व आमजन को जागरूक करने के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगातार फील्ड में जा रही हैं।सभी फॉगिंग मशीनें दुरुस्त करवा ली गई है,जहां कहीं भी फॉगिंग की आवश्यकता होगी करवाई जाएगी। समय समय पर हमने पहले भी फॉगिंग करवाई है।इसके साथ ही सभी बीसीएमओ को सतर्क रहने एवं फील्ड लेवल की गतिविधियां आयोजित करने के लिए कहा गया है।डॉ.राजकुमार डांगी उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे कूलर,गमले,मटके आदि की नियमित रूप से सफाई करें।फ्रीज के पीछे की ट्रे में सबसे अधिक लार्वा पनपता है,जहां किसी का ध्यान नहीं जाता इसलिए फ्रीज की ट्रे नियमित रूप से साफ करें।विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पाबंद करते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।उन्होने कहा है कि सप्ताह में एक बार पानी से भरी टंकियों,मटके,कूलर आदि खाली करके सुखा कर ही उपयोग करें।सावधानी व सतर्कता से ही बीमारियों से बचा जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment