Mayawati ने अपने जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान, अकेले लड़ेंगी 2024 का चुनाव

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Mayawati
Mayawati

Mayawati Big Announcement: बसपा सुप्रीमो मायावती आज अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आज इस खास मौके पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, मायावती ने अपने जन्मदिन पर इस बात का ऐलान किया है कि आने वाला लोकसभा चुनाव उनकी पार्टी बसपा अकेले लड़ेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है। आइए आपको बताते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने क्या-क्या कहा है?

मायावती अकेले लड़ेंगी साल 2024 का चुनाव

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि इस बार का लोकसभी चुनाव बसपा अपने दम पर अकेले लड़ेगी और इस बार बसपा किसी को भी फ्री में समर्थन नहीं देगी। मायावती ने इस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव के बाद गठबंधन को लेकर विचार करने की बात भी कही है, उन्होंने कहा है कि पार्टी का जनाधार बढ़ाना बहुत जरूरी है। इसी के साथ मायावती ने संन्यास को लेकर भी खुलकर बात की और बताया कि अभी उनका संन्यास लेने जैसा कोई विचार नहीं है।

Mayawati
Mayawati 

Read This Also: Abhishek Anand ने बताया प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी मायावती

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण और इस कार्यक्रम में शामिल ना हो पाने को लेकर भी बात की है। मायावती ने कहा- ”मुझे अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। लेकिन किसी अन्य काम में व्यस्त होने के कारण मैंने कोई निर्णय नहीं लिया है। हम 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्वागत करते हैं। हम साथ ही बाबरी मस्जिद को लेकर भविष्य में होने वाले किसी भी कार्यक्रम का स्वागत करते हैं। हम सभी धर्मों की समानता की विचारधारा में विश्वास करते हैं।”

Mayawati
Mayawati

Read This Also: Ayodhya Dham में हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण पत्र

मोदी सरकार पर मायावती ने साधा निशाना

इस दौरान मायावती ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब मायावती ने भाजपा पर तंज कसा हो। इससे पहले भी कई बार मायावती मोदी सरकार पर निशाना साध चुकी है। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर बात करते हुए मायावती ने कहा- ”फ्री राशन का झांसा देकर देश को गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। आने वाला चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए। EVM को लेकर लोगों की धारणा बनी हुई है। आज धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है। सरकार की सोच सांप्रदायिक और संकीर्ण है।”

Mayawati
Mayawati

मायावती को सीएम योगी ने दी बधाई

जैसा कि हमने आपको बताया आज मायावती अपना 68वां जन्मदिन मना रही है, तो इस खास मौके पर उन्हें कई राजनेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी है और इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। जी हां…योगी ने भी मायावती को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इसके अलावा, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से भी मायावती को जन्मदिन की बधाई दी है। अपने पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा- ”बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है।”

Share This Article
Leave a Comment