Cleanliness Campaign के तहत आज देश भर के मंदिरों और तीर्थों की सफाई होगी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Cleanliness Campaign के तहत की जा रही सफाई
Cleanliness Campaign के तहत की जा रही सफाई

Cleanliness Campaign के तहत सुभाष चंद्र ने नीलोखेड़ी में लोगों के साथ मिलकर की संत रविदास मन्दिर में सफाई

निसिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश भर के मंदिरों और तीर्थों पर Cleanliness Campaign चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज करनाल के नीलोखेड़ी हल्के में स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में Cleanliness Campaign की शुरुआत की गई।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने इस अवसर पर नागरिकों के साथ मिलकर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने मंदिर में शीश नवा कर संत गुरु रविदास जी का आशीर्वाद लिया।

IMG 20240114 WA0038 e1705389897772

उन्होंने कहा कि सभी लोग 22 जनवरी तक अपने आसपास के मंदिरों और तीर्थ स्थान पर जाकर साफ सफाई करें। उन्होंने कहा की प्रभु राम सभी के हैं। भगवान राम जब आ रहे हैं तो हमारा एक भी मंदिर, एक भी तीर्थ क्षेत्र गंदा नहीं होना चाहिए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है।

अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और Cleanliness Campaign चलाने की अपील की है। इसके निमित्त नीलोखेड़ी विधानसभा के मंदिरों में स्वच्छता अभियान को प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

Cleanliness Campaign में शामिल लोगों ने कहा कि 22 जनवरी का दिन समस्त देशवासियों के लिये सौभाग्य का दिन है

स्वच्छता अभियान में शामिल लोगों ने कहा कि 22 जनवरी का दिन समस्त देशवासियों के लिये सौभाग्य का दिन है। इस दिन रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। पूरे विश्व में यह दिन दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेशभर में दीपोत्सव समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

हर घर, हर मंदिर, हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ ही प्रभात फेरियां निकाली जायेगी एवं भजन-कीर्तन समेत विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि इससे पूर्व हम अपने सभी मंदिरों की साफ सफाई करें और उन्हें सजाएं।

इस अवसर पर उनके साथ डीएलटीएफ के सदस्य रवि सौदा, मंदिर प्रधान अरविंद कुमार,सतीश कश्यप, उप प्रधान जग मोहन, महा सचिव अर्जुन राणा, ईश्वर बीरवाल, रणजीत सिंह,मीडिया प्रभारी सुभाष बीरवाल, सुनील कुमार, सतीश बुटाना, सुमेर चंद, सुशील दादुपुर सहित अनेक लोगो ने इस अभियान में भाग लिया।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – श्रीमद् भागवत Katha का श्रद्धापूर्वक समापन अग्रसेन भवन पश्चिम विहार नई दिल्ली में किया गया

Share This Article
Leave a comment