यातायात प्रशासन की बड़ी कार्यवाही सिंगरौली बस चालकों की ली गई मीटिंग-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 13 at 9.04.52 AM

अजय शर्मा 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी सूबेदार अजयप्रताप सिंह आज बेढन स्थित बस स्टैंड पर पहुंचे और वहाँ पहुँचकर सभी बस संचालकों, चालकगण, परिचालकगण को एकत्र कर मीटिंग ली।
जिसमें उन्होनें बताया कि
1- आप सभी लोग बस चलाते समय चालक और परिचालकगण निर्धारित वर्दी मय नेमप्लेट और बैच नम्बर के साथ धारण करें।

2-निर्धारित बस स्टॉप पर ही सवारियाँ उतारें व चढ़ाएं।

3-बस में इमरजेंसी गेट या खिड़की अवश्य लगवाएं।

4-खिड़कियों के बाहर जाली और रेलिंग लगवाएं।

5-बस चलाते समय बस के दरवाजे बन्द होने चाहिए।

6-बस के ऊपर कोई साइकिल या अन्य धातु से बनी हुई वस्तु अधिक ऊँचाई की नहीं रखें जिससे कि सवारी की जान/माल को नुक्सान न हो।

7-बस में फ़र्स्टएड बॉक्स रखेंऔर दवाईया भी समय-समय पर चेक कराते रहें।

8-अग्निशमन यंत्र चालू हालत मे लगा हो।

9-बस में नम्बर प्लेट दोनों तरफ लगी हो।।

10- लाईसेंस व अन्य दस्तावेज साथ रखें।

11- शराब पीकर बस कभी न चलायें।

12- गतिसीमा में ही बस चलाये, तेज वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है।

13- ऑफ़टाईम में बसों की पार्किंग निर्धारित स्थल पर ही करें, सड़क किनारे यहाँ-वहाँ खड़ा न करें जिससे कि आम जनता को पैदल या वाहन सहित आने जाने में ट्रेफ़िक जाम का सामना न करना पड़े।

Share This Article
Leave a Comment