घर बैठे कैसे ऑर्डर करे नया PVC Aadhar Card: यहां देखें पुरा प्रोसेस!

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Order new PVC Aadhar Card

PVC Aadhar Card: भारत में Aadhar Card एक अति महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। ऐसे में यदि आपका Aadhar Card अगर कहीं खो जाए या खराब हो जाए तो आप लोगों के कई महत्त्वपूर्ण काम काज रुक सकते हैं। इस वजह से आधार कॉर्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आप लोगों को PVC आधार ऑनलाइन ऑर्डर करने की बढ़िया सुविधा देता है। इस कार्ड को UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए सिर्फ़ ₹50 का शुल्क देकर ऑर्डर किया जा सकता है।

घर बैठे कैसे ऑर्डर करे नया PVC Aadhar Card: यहां देखें पुरा प्रोसेस!

जानिए ये है आधार कार्ड को PVC कार्ड पर प्रिंट करवाने की प्रक्रियां

  1. इस PVC कार्ड को बनाने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है।
  2. अब इस UIDAI वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कॉर्ड का 12 डिजिट का नंबर लगाना होगा।
  3. इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखने वाले सिक्योरिटी कोड या कैप्चा को भरना पड़ेगा।
  4. अब अपने मोबाईल पर OTP के लिए Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  5.  इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP को दिए गए खाली स्थान में भरकर सबमिट करना होगा।
  6. इस प्रक्रिया के बाद आपको ‘My Aadhaar’ वाले सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना पड़ेगा।
  7. इसके बाद यहां पर आपको आपकी निजी जानकारी दिखाई देगी। यहां Next के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  8. इसके बाद आपको इसके नीचे पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  9. इसके बाद यहां आपको Credit / Debit Card, Net Banking और UPI के ऑप्शन मिलेंगे।
  10. इसके बाद यहां से आपको पेमेंट पेज पर भेजा दिया जाएगा। फिर आपको यहां ₹50 का शुल्क जमा करना पड़ेगा।
  11. पेमेंट का प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके Aadhar PVC Card का ऑर्डर प्रोसेस पूर्ण हो जाएगा।
  12. अब प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद UIDAI 5- 6 दिन के भीतर PVC Aadhar प्रिंट करके भारतीय डाक को पोस्ट करने के लिए दे देता है।

जानिए  PVC Aadhar Card क्या है

इस PVC Card को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का फुल प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिस पर Aadhar Card की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट UIDAI के अनुसार, इस PVC कार्ड में सिक्योर QR Code, Hologram, Micro Text, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की दिनाक और अन्य कई सारी महत्त्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। यह PVC कार्ड आपके ATM या DEBIT CARD की तरह बहुत आसानी से आपके वॉलेट में आ जाता है। और इसके बहुत जल्दी खराब होने की भी कोई चिंता नहीं है।

Order new PVC Aadhar Card

इसके बाद पोस्ट ऑफिस का डाकिया Speed Post के जरिए उसे आपके पते पर पहुंचा देगा।

3 प्रकार के फॉर्मेट में आता है Aadhar Card:- इस समय 3 प्रकार के फॉर्मेट – Aadhar Letar, e-aadhar और PVC Card में उपलब्ध होता है। UIDAI के अनुसार मार्केट से जो भी PVC कार्ड बन रहे हैं, वे अमान्य हैं। UIDAI ने अभी हाल ही मे Aadhar Card को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है। यह पीवीसी कार्ड आपके ATM या Debit Card की तरह आसानी से आपके वॉलेट में आ जाएगा। और इसके जल्दी खराब होने की भी आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: DRDO Recruitment 2024: Online & Offline कैसे अप्लाई करे ?,खाली पद, योग्यता

Share This Article
Leave a comment