झुंझुनू को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 26 at 6.36.10 PM

डॉ सीएल गुर्जर ने चिकित्सा मंत्री का जताया आभार

झुंझुनू।जिले को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात के लिए सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने मंगलवार को जयपुर में चिकित्सा मंत्री डॉ रघुशर्मा से मिलकर उनका आभार प्रकट किया। साथ ही जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी दी। मंत्री डॉ शर्मा ने आश्वस्त किया कि जिले में मेडिकल के क्षेत्र में सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने डॉक्टरों व स्टाफ को भी हिदायत दी कि वो संस्थानों पर रहकर जनता को पूरी सेवाएं प्रदान करे।

इस्लामपुर पीएचसी से बारीकियां सीखने आई भरतपुर से टीम

झुंझुनू। मंगलवार को इस्लामपुर पीएचसी पर जहां एक ओर हर दिन की तरह मरीज अपना मर्ज दिखा कर दवा ले रहे थे वहीं दूसरी तरफ भरतपुर जॉन के डॉक्टरों की टीम मरीजों और उपचार व्यवस्था को बारीकी से देख रही थी। ताकि यहां की व्यवस्थाओं से भरतपुर जॉन भरतपुर,सवाई माधोपुर,करौली और धौलपुर जिलों के अस्पतालो में लागू किया जा सके। इस्लामपुर पीएचसी न केवल झुंझुनू बल्कि पूरे राजस्थान की पहली पीएचसी है जिसका क़्वालिटी एश्योरेंस सर्विसेज प्रमाणन किया गया था।इसलिए दूसरे जिलों की टीम यहां आकर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं,साफ़ सफाई सहित तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकर अपने जिलों के अस्पतालों में क्रियान्वयन किया जा सके।प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने बताया कि टीम को अस्पताल की समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तार से समझाया गया। यहां कि व्यवस्था देख टीम के सदस्य सकारात्मक नजर आये। टीम ने पीएचसी को कायाकल्प और क्वालिटी एश्योरेंस से प्रमाणन करवाने पर तारीफ करते हुए निरीक्षण करवाने व जानकारी साझा करने के लिए डॉ सिंघोया का आभार जताया।

Share This Article
Leave a Comment