शीत ऋतु में Road Accidents ज्यादा होते हैं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बैठक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
meeting-to-prevent-accidents

DM चित्रकूट ने सभी विभागों को व्यवस्थाओं के आधार पर बैठक कर अलर्ट किया

डीएम चित्रकूट ने बताया की उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में शीत ऋतु में Road Accidents कम से कम हो इसके लिए सभी विभागों को व्यवस्थाओं के आधार पर बैठक कर अलर्ट किया चित्रकूट।

चित्रकूट District Magistrate अभिषेक आनन्द ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ,शासन के निर्देश के क्रम में शीत ऋतु में Road Accidents व उनसे होने वाली मृत्यु की संख्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 5 ई- एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और इनवायरमेंट पर फोकस करते हुए एकजुट होकर सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त विभागों जिसमें परिवहन, गृह, लोक निर्माण, चिकित्सा, शिक्षा की कार्य योजना के आधार पर वित्तीय वर्ष 2023- 24 में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक सफल बनाने हेतु मनाया जाएगा।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु संबंधित विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए तथा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी कराया जाए।

meeting-to-prevent-accidents

शीत ऋतु में Road Accidents ज्यादा होती हैं क्योंकि इस मौसम में मौसमी तथा सड़कीय परिस्थितियों का बदलाव होता है, जैसे की बारिश, बर्फ, ठंडी हवाएँ आदि। ये सभी कारको का मार्गनिर्देशन करने में परेशानी डाल सकते हैं और यसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

Road Accidents कई कारणों से हो सकते हैं

Road Accidents कई कारणों से हो सकती हैं, जैसे नकसीर ड्राइविंग, तेज गाड़ियों का उपयोग, बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाना, गाड़ियों के पहिए समय पर बदलना ना, घटिया सड़कीय योजना, इत्यादि।

शीत ऋतु में Road Accidents से बचाव के लिए, उपयुक्त सुरक्षा सूचनाओं का पालन करना और सड़क सुरक्षा नीतियों का पालन करना महत्वपूर्ण है। गाड़ी चलाने वालों को सावधानीपूर्वक चलने की अनुशासन बनाए रखनी चाहिए और तब तक नहीं चलानी चाहिए जब तक कारण बिलकुल सही न हो।

सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता, संबंधित संस्थाओं द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए उपयुक्त योजनाएँ और सुरक्षा संविधान बनाए जाने चाहिए ताकि इस मौसम में दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की

रिपोर्ट आंचलिक खबरें

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े:Salaar का पहला गाना “सूरज की छावं बन के” हुआ रिलीज, फैन्स का बढ़ा उत्साह

Share This Article
Leave a Comment