दूध डेयरी ने लाखों रुपये का भुगतान रोका, आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 08 at 101531 PM
#image_title

ब्यूरो चीफ दीपसिंह कन्नौज

कन्नौज के छिबरामऊ नगर के फर्रुखाबाद रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में संचालित दूध डेयरी ने दूध बेचने वाले कई लोगों के लाखों रुपये रोक दिए। साथ ही दूध लेना भी बंद कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को इकट्ठा होकर डोयरी के बाहर प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों से बात कर भुगतान कराने को लेकर आश्वस्त किया फर्रुखाबाद रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज में व्हाइट गोल्ड डेयरी के नाम से डेयरी पिछले लंबे समय से चल रही थी। डेयरी कंपनी में दूध बेचने वाले रिंकू राठौर ने बताया कि कंपनी से जुड़े ऋषभ, रिंकू, शिवा, अमित राजपूत, आदेश, देवेंद्र, अजीत, अंशू, रवींद्र सिंह आदि कई लोगों के लाखों रुपये बकाया हैं। कई बार भुगतान मांगने पर भी नहीं दिया कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते पीड़ित ।गया। गुरुवार से कंपनी ने दूध लेना भी बंद कर दिया, जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो काफी संख्या में लोग कोल्ड स्टोरेज स्थित कंपनी की दूध डेयरी पर पहुंचे और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलते ही चौकी करवा दिया जाएगा।
इंचार्ज राहुल शर्मा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों की बात को सुनने के बाद उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से बात की और फिर कंपनी के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी का बकाया भुगतान शीघ्र करवा दिया जाएगा ।

Share This Article
Leave a Comment