शासकीय उत्क्रष्ट विद्यालय बड़वाह मैं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिन आज फिट इंडिया मूवमेंट के रूप मैं मनाया गया।के आर वर्मा पी टी आई ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी एस पिपलोद BEO
बड़वाह, विशेष आतिथि Beo बड़वाह ,कार्यक्रम की अध्यक्षता सस्था प्राचार्य खांडेकर ने की।कार्यक्रम की शुरुआत मैं अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दिप प्रज्वलित किया उसके बाद खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन को सुना।श्री piplodiya जी ने खिलाड़ियों को अनुशासन मैं रहकर खेलने की बात कही वही प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद, योगा बहुत अनिवार्य है।साथ ही
ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला व भारतीय हॉकी मैं उनके योगदान को बताया।इस अवसर पर सायकल रैली निकाली गई व कब्बडी, खो खो व प्रश्नमंच कार्यक्रम द्वारा सम्पन्न कराये गए व अथियो के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया अंत मैं सभी छात्रों को स्वल्पहर वितरण किया।इस अवसर पर जयश्री उपाध्यय, समस्त स्टाफ उपस्थित था।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया.