MLA शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे डुमरा गांव
MLA गुंजेश्वर साह नौहट्टा थाना क्षेत्र के कासिमपुर पंचायत अंतर्गत डुमरा गांव पहुंचे, जहाँ गोली लगने से 18 वर्षीय युवक अभिषेक वर्मा की मौत हो गई थी MLA गुंजेश्वर साह शोकाकुल परिजनों से मिले तथा उन्हें सांत्वना दी।
MLA श्री गूंजेंशवर साह ने मृतक के घर जाकर उनके परिजन से भेंट की तथा अभीयुक्तो की गिरफ्तारी के लिए आसवासन भी दिए विदित हो कि रविवार की देर रात कई अपराधियों ने दरवाजे के रास्ते घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर कर दी थी । जिससे अस्पातल में उसकी मौत हो गयी विधायक ने कहा जनता का मैं वकील हूं
आप की बात हर कानून तक पहुंचाऊंगा हमारी सरकार दारू बंद किए हैं। लेकिन दारू शराब बिक्री हो रही है। तो सभी थानों को शिकंजा कसनी चाहिए मौके पर सदस्य प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति बिहार इस्तियाक खान , नौहट्टा विधायक प्रतिनिधि अबु तलहा जावेद,स्तर कटैया विधायक प्रतिनिधि भिम नारायण महतो,उपेन्द्र मेहता,नविन निषाद,पिटु सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष बी एन सहनी,मागेन साह,मुकेश सिंह हेमपुर,विनोद साह,मनोज चौधरी, अवधेश साह,शैलेन्द्र साह, बबलू कुमार, अशोक वर्मा,अशोक यादव,भीमशंकर महतो,भीखारी साह, उपेन्द्र महतो,बिनोद साह,राजु यादव, सुरज यादव आदि मौजूद थे।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े : Karpuri Thakur की जयंती पर नीतीश ने परिवारवाद के खिलाफ बोला हमला