अलका सिगितया -विगत दिनों शिवानी साहित्य मंच व स्वतंत्र जन समाचार के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ हरि सुमन बिष्ट जी का भव्य सम्मान सांताक्रूज स्थित मौलाना आजाद हाल में सम्पन्न हुआ। नवनीत के संपादक श्री विश्वनाथ सचदेव जी ने समारोह की , अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि थे महाराष्ट्र साहित्यअकादमी
के अध्यक्ष श्री शीतलप्रसाद दुबे । सम्माननीय अतिथि श्री राजेश्वर उनियाल प्रमिला शर्मा व श्री शिवजी सिंह । इस समारोह में प्रसिद्ध लेखिका तथा कवयित्री लक्ष्मी यादव जी के काव्यसंग्रह ‘रिश्तों की ज़ंजीर’ का विमोचन हुआ। सामाजिक संस्था हमलोग के अध्यक्ष एडवोकेट विजय सिंह ने इस पुस्तक के बारे में अपना मत व्यक्त किया। कार्यक्रम में मधु श्रिंगी, प्रभा शर्मा, शिप्रा वर्मा , वन्या जोशी, भारती मिश्रा , लता तेजेश्वर, रेखा बब्बल, हस्तीमल हस्ती, वनमाली जी, राजेश विक्रांत, राकेश खँकरियायाल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे। काव्यगोष्ठी के आयोजन में सखियाँ ग्रुप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम के सयोंजक थे अमर त्रिपाठी, संचालन किया कवयित्री सुमिता केशवा व अलका अग्रवाल ने तथा आभार माना सुमन सारस्वत ने।
शिवानी साहित्य मंच व स्वतंत्र जन समाचार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ सम्मान समारोह
Leave a Comment
Leave a Comment