मोहनपुरा में आदिवासी जनजागृति सम्मेलन संपन्न-आँचलिक ख़बरें-धर्मेश कुमरावत

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 01 12 at 10.53.33 AM

खरगोन 11 जनवरी 2021/ भगवानपुरा जनपद के मोहनपुरा में आदिवासी जनजागृति सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल शामिल हुए। उन्होंने इस सम्मेलन में आदिवासी परंपरा के अनुरूप ढ़ोल की थाप पर थिरकते हुए आदिवासी समाज व संस्कृति के बारे में संबोधित भी किया। पारंपरिक नृत्य के दौरान उन्होंने तीर और धनुष लेकर पदयात्रा में भी शामिल हुए। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद श्री पटेल ने संबोधन में कहा कि संविधान में आरक्षण को लेकर संशोधन कराएंगे। जो व्यक्ति धर्म बदलकर आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण का लाभ लेते है। गैर आदिवासियों को आदिवासियों को प्राप्त संवैधानिक आरक्षण प्राप्त न हो, ऐसा संशोधन कराने के प्रयास करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment