लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनू की Monthly Meeting आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Monthly meeting

लघु उद्योग भारती शाखा की Meeting का आयोजन रिको स्थित मंगलम भोग आटा फैक्ट्री में

लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनू की Monthly Meeting का आयोजन रिको स्थित मंगलम भोग आटा फैक्ट्री अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल के संस्थान में मंगलवार सांयकाल 6:00 बजे किया गया।
Meeting में अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, सचिव सुरेंद्र केड़िया, पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान, हितेश केजडीवाल, शुभम बंसल एवं संपत चुडैलावाला उपस्थित थे जिन्होंने आपसी विचार विमर्श कर शीघ्र ही लघु उद्योग भारती सदस्यों के परिवारजन का स्नेह मिलन कार्यक्रम करवाई जाना तय किया।
Meeting में उद्यमियों के उद्योग धंधों के मध्य आ रही समस्याओं पर गहलता से विचार विमर्श किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने की तय हुई की लाइट बार-बार ट्रिप होती है।

Meeting में रीको एरिया के दो रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति सुधारने पर चर्चा

रीको एरिया में आने के लिए रेलवे के दो फाटक हैं जिन पर बार-बार जाम की स्थिति रहती है इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर वहां दोनों फाटक पर ट्रैफिक हवलदार लगवाए जाने की बात करना तय हुआ जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके।
Monthly meeting
हैदराबाद प्रवासी राजकुमार आदर्श कुमार तुलस्यान परिवार ने बंटवाई कंबले झुंझुनू  झुंझुनूं निवासी हैदराबाद प्रवासी गौ भक्त स्वर्गीय  रिछपालरा  तुलस्यान की सुपुत्र वधू एवं  राजकुमार तुलस्यान की धर्मपत्नी  स्नेहलता तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र आदर्श कुमार तुलस्यान एवं पति राजकुमार तुलस्यान द्वारा बुधवार अपराह्न 3:00 बजे श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रसेन सर्किल से मंड्रेला रोड होटल सनशाइन के पास एवं रैगर मौहल्ला एरिया में जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव हेतु कंबले वितरण की गई।
इसी के साथ बगड़ रोड स्थित नंदी शाला, रानी सती रोड स्थित श्रद्धा एंक्लेव के आसपास के एरिया, पंचदेव मंदिर एवं संकट मोचन बालाजी मंदिर समीप एरिया में भी कंबलों का वितरण किया गया।
Monthly meeting
सेवा कार्यों में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, कृष्ण गोपाल हलवाई, प्रमोद तुलस्यान, नवल किशोर खंडेलिया, कमल केजडीवाल, मनोज कांया, अनिल मोदी, श्याम सुंदर तुलस्यान, आशीष तुलस्यान, सुभाष पारीक, प्रमोद मंहमिया सहित अन्य जन ने सहयोग किया।
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)
Visit our social media
Share This Article
Leave a comment