खेल शिविर में ग्रामों के अधिक से अधिक युवाओं को जोडना हैं – पुलिस अधीक्षक

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 20 at 45121 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर
ग्रीष्मकाल का सदुपयोग करने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने हेतु पुलिस अधीक्षक अगम जैन की अध्यक्षता में आज दिनांक 20.04.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रूम झाबुआ में समन्वय बैठक आयोजित की गई । बैठक में खेल संघों के प्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक एवं युवा समन्वयक उपस्थित हुए ।

बैठक के प्रारंभ में जिला खेल अधिकारी विजय सलाम के द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल शिविर की रूप रेखा बताई, जिसमें संचालनालय खेल और युवा कल्याण द्वारा दिये गये निर्देशानुसार झाबुआ जिले को लघु जिले की श्रेणी में रखकर जिला मुख्यालय हेतु 04 खेल एवं विकासखण्ड मुख्यालय हेतु 02 खेलों का आयोजन किया जाना हैं । इसके अतिरिक्त जिले में सक्रिय खेल संघों के सहयोग से खेल शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 10 मई 2023 से 10 जून 2023 तक किया जाना हैं ।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा सभी को खेल शिविर आयोजित करने हेतु शुभकामनायें दी गई, जैन के द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक युवाओें को खेलों से जोड कर, खेलों के प्रति उनकी रूचि जागृत करने की बात कही, जैन के द्वारा कहा गया कि जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले खेल प्रशिक्षण शिविर का उनके द्वारा निरीक्षण किया जावेगा एवं खेल प्रशिक्षण शिविर में यथासंभव सहयोग दिया जावेगा ।

बैठक में कुलदीप धाबाई, उमंग सक्सेना, जिमी निर्मल, व्हाय डी पुरोहित, अवलोक शर्मा, जयन्तीलाल परमार, जेवेन्द्र बोराडे, शिफाली मसीह, हेमराज गणावा, नितिन डामर, दिनेश डामर, सूर्यप्रताप सिंह, प्रिया हटिला, दिनेश खराडी आदि उपस्थित रहे । बैठक के अंत में जिला खेल अधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

WhatsApp Image 2023 04 20 at 45120 PM
#image_title

क्र प्रशिक्षण स्थल का नाम खेल का नाम
जिला मुख्यालय पर आयोजित खेल प्रशिक्षण शिविर
1 पुलिस लाईन झाबुआ फुटबाल
2 बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ तीरंदाजी
3 शाउमावि रातीतलाई झाबुआ हैण्डबाल
4 पुलिस लाईन झाबुआ/ शा0 महाविद्यालय झाबुआ एथलेटिक्स
5 जिला कराटे एसोसिएशन झाबुआ कराटे
6 आजाद फुटबाल क्लब झाबुआ/रातीतलाई फुटबाल क्लब फुटबाल
7 यूथ फुटबाल क्लब झाबुआ फुटबाल
8 ऐंजल फुटबाल क्लब झाबुआ फुटबाल
9 जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ कुश्ती
10 शासकीय महाविद्यालय झाबुआ बाक्सिंग
विकाखण्ड पेटलावद
1 उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद एथलेटिक्स
2 उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद कबड्डी
3 उन्नाई फुटबाल क्लब पेटलावद फुटबाल
4 पेटलावद फुटबाल क्लब पेटलावद फुटबाल
विकासखण्ड थान्दला
1 दशहरा मैदान थान्दला व्हालीबाल
2 दशहरा मैदान थान्दला फुटबाल
विकासखण्ड मेघनगर
1 उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर खो-खो
2 सेन्ट अरनाल्ड स्कूल मेघनगर फुटबाल
3 पुलिस थाना परिसर मेघनगर व्हालीबाल
विकासखण्ड रामा (कालीदेवी)
1 पुलिस लाईन कालीदेवी (रामा) कराते
2 पुलिस लाईन कालीदेवी (रामा) व्हालीबाल
विकासखण्ड रानापुर
1 निर्मला हाईस्कूल भूरिमाटी फुटबाल
2 ग्राम पंचायत दौतड कबड्डी
जिला खेल अधिकारी,
जिला झाबुआ,

Share This Article
Leave a Comment