बेगूसराय में बीती रात एक बार फिर अपराधियों ने एक छात्र की पीटकर तथा पत्थर से कूच कर हत्या कर दी । घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर की है। मृतक की पहचान इब्राहिम पुर निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि गोविंद कुमार आईटीआई का छात्र था । परिजनों के अनुसार बीती रात गोविंद के कुछ मित्रों ने ही उसे बुलाया था और जब पूरी रात गोविंद वापस नहीं आया तो फिर उसकी खोजबीन शुरू हुई। आज सवेरे गोविंद का शव बरामद हुआ । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले को दर्ज कर आगे की छानबीन में जुट गई है ।