कपिल धाकड़
शिवपुरी, 28 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के निर्देश के पालन में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कोटानाका में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस ऑफीसर सिंह गुर्जर द्वारा युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं जाने हेतु प्रेरित किया गया एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में सफल एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता अपने मत का प्रयोग जरूर करें इसके लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।
जनपद पंचायत कोलारस अंतर्गत आने वाले ग्राम कोटानाका में पिछली बार विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान का प्रतिशत लगभग 62 प्रतिशत रहा जो कि जनपद कोलारस में सबसे कम था इसलिए श्री गुर्जर द्वारा मतदाताओं से भय मुक्त होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की।