मारीदास (आंख)
नई दिल्ली : देश भर में ऐसे तो कई संस्था समाज कल्याण के लिए कार्य कर रही है जिनको सरकार और अन्य लोगो का साथ मिल रहा होगा, लेकिन इन दिनों राजधानी दिल्ली में एक ऐसी संस्था जो समाज हित के लिए पहले एक मुहिम चलाती है, फिर सामाजिक लोगो को जोड़ती है उसके बाद आपस मे ही आर्थिक योगदान इक्कट्ठा करके समाज हित कार्य में लगाती है, संस्था है गोल्डन लायंस डिस्ट्रिक्ट 321 A2 जो इन दिनों दिल्ली के जगह जगह जाकर जरूरतमंदों को पहले चिह्नित करती है उसके बाद उससे आधार कार्ड जैसे दस्तावेज़ लेती है फिर उसकी हर सम्भव मदद करती है इसी कड़ी में संस्था ने बीते दिन दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्तिथ जहांपनाह क्लब में अपने सैकड़ो सदस्यों के साथ मिलकर कई जरूरतमंदों की उम्मीद पर खड़ी उतरी इस दौरान काफी संख्या में दिव्यांग बच्चों को भी निःशुल्क वीलचेयर, वैसाखी, वोकर, ब्लाइंड स्टिक, डायपर्स जैसी तमाम वस्तु दी गई वही संस्था की प्रेजिडेंट मंजू सूद और दिव्यांग चेयरपर्सन रंजना अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि इस तरह की एक्विटी से लोगो के साथ बेहद आसानी से जुड़ रहे है, और उनको ऐसा करने में अच्छा लगता है, दिव्यांग या जरूरतमंदों की मदद करने में जिंदगी में एक अलग ही खुशी प्राप्त होती है !!