Mycoplasma निमोनिया की आशंका को लेकर व्यवस्थाओं की हुई मॉकड्रिल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Mycoplasma प्रसार की आशंका
Mycoplasma प्रसार की आशंका

Mycoplasma के भारत में प्रसार की आशंका के मध्यनजर स्वास्थ्य विभाग तैयारियां कर मॉकड्रिल की जा रही है।

झुंझुनू। चीन में फैले Mycoplasma के भारत में प्रसार की आशंका के मध्यनजर स्वास्थ्य विभाग तैयारियां कर मॉकड्रिल की जा रही है। जिले में बुधवार को जिले के प्रमुख अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई और अन्य व्यवस्थाओं की मॉकड्रिल की गई।

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि हमारी व्यवस्था माकूल है जिले में 16 ऑक्सीजन प्लांट है जिसमे से 4 को मेंटीनेंस की जरूरत है जो आचार संहिता हटने के तत्काल बाद करवा लिए जाएंगे। उन्होंने बीडीके अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांटों के संचालन और कार्य कुशलता को देखा।

https://www.youtube.com/@Aanchalikkhabre?sub_confirmation=1

उन्होंने बताया कि हमारे यहां बीडीके अस्पताल में 4 प्लांट है यहां बने लिक्विड ऑक्सीजन वाले प्लांट की सप्लाई सुचारू रूप से अस्पताल सभी वार्डो तक पहुंच रही हैं और एक माह तक उपभोग की क्षमता इस अकेले प्लांट में है। इसके बाद उन्होंने बच्चों के आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

Mycoplasma निमोनिया की आशंका
Mycoplasma निमोनिया की आशंका

उन्होंने बताया कि एक अलग से भी वार्ड तैयार किया जायेगा। बीडीके अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नेमीचंद ने डॉ डाँगी को विजिट करवाते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी दी। डॉ डाँगी ने इसके बाद जिला अस्पताल नवलगढ़ का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया बताया कि हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है हमारे यहां कोई भी केस अभी तक Mycoplasma निमोनिया का रिपोर्ट नही हुआ है लेकिन विभाग सतर्कता बरतते हुए अस्पताल में आने वाले गम्भीर बीमार बच्चों के रेंडमली सेम्पल लेकर जयपुर जांच के लिए भेजेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अतिरिक्त आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने मलसीसर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने चिड़ावा, पिलानी और खेतड़ी, डॉ भवँरलाल सर्वा ने उदयपुर वाटी और गुढा के ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

 

चंद्रकांत बंका, झुंझुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Jhunjhunu District में CM गहलोत से ज्यादा दिखा पायलट का प्रभाव

Share This Article
Leave a Comment