लॉक डाउन में दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ज्ञापन दिया-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2020 04 28 at 7.37.53 PM

————————————————–
आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक के नाम दिया ज्ञापन

संवाददाता सुमेर मीणा उदयपुरवाटी

उदयपुरवाटी आज मंगलवार को आदर्श समाज समिति इंडिया सूरजगढ़ के तत्वाधान में दलितों पर हो रहे अत्याचार व हत्या के विरोध में सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी श्रीमती अभिलाषा पूनिया को मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन दिया।
आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि लॉक डाउन के बावजूद भी दिन प्रतिदिन दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। लॉक डाउन में सब कुछ बंद हो गया लेकिन फिर भी दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। हत्या और बलात्कार की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं। कमजोर गरीब मजदूरी करने वाले वंचित वर्ग के लोग अपनी फूल सी बेटियों की इज्जत बचा नहीं पा रहे हैं। बलात्कारियों व गुंडे बदमाशों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। टोंक जिले के दुनी थाना क्षेत्र में बंथली गांव में दलित समाज की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की 24 अप्रैल को खेत में खाना ले जाते समय बदमाशों ने बलात्कार करने की नियत से हत्या कर दी। परिवादी के अनुसार कोई बदमाश किस्म का आवारा लड़का तीन चार रोज से बुरी नियत से लड़की का पीछा कर रहा था।
गांव वालों के मुताबिक घटना के दिन सुबह 9 बजे के आसपास वह गाड़ी लेकर लड़की के पीछे गया था। लड़की की हत्या में उसी आवारा लड़के का हाथ है। अंदेशा है कि लड़की से बलात्कार करने में असफल होने पर उसने लड़की की हत्या कर दी गई। इस घटना में ओर कौन लोग शामिल हैं? यह तो पुलिस जांच में ही सामने आएगा।
अगर बलात्कार करने के बाद हत्या की है तो यह बात मेडिकल रिपोर्ट में ही क्लीयर हो पायेगी। नाबालिग लड़की की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको कठोर दंड दिया जाना चाहिये।
इसके अलावा जोधपुर जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में 18 अप्रैल को 5-6 व्यक्तियों ने मिलकर दिनदहाड़े धारदार हथियारों से डूंगर राम मेघवाल की हत्या कर दी। पुलिस ने एक बार तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन अब पुलिस दो व्यक्तियों को छोड़कर सभी आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
हम ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को तुरंत प्रभाव से रोका जाये। प्रदेश में दलित उत्पीड़न की जो भी घटनाएं घटित हुई हैं, उनमें सख्त कार्रवाई की जाये। जोधपुर जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमें में डूंगर राम मेघवाल हत्याकांड के सभी मुजरिमों को गिरफ्तार किया जाये। अगर जांच अधिकारी सभी मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं करता है तो जांच किसी अन्य सक्षम अधिकारी से करवा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाये।
सामाजिक कार्यकर्ता पवन मेघवाल ने कहा कि हम लॉक डाउन में कोई आंदोलन या विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमारी बात ज्ञापन के माध्यम से सुनी जाये। आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कठोर कार्रवाई की जाये।
ज्ञापन देने वालों में पवन कुमार मेघवाल, विजेंद्र कुमार मेघवाल, राजेंद्र कुमार, धर्मपाल गांधी, रवि कुमार, दीपेश मेघवाल आदि सभी ने दलित समाज पर अत्याचार करने वाले सभी आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग पुरजोर से उठाई है।

Share This Article
Leave a Comment