इंटरनेशनल पायनियर का 54th National Convention आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
National Convention
54th National Convention

इंटरनेशनल पायनियर का 54th National Convention उत्तराखंड के रामनगर में हुआ

चित्रकूट। देश की प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर का 54th National Convention उत्तराखंड के रामनगर स्थित रिसॉर्ट में हुआ। जिसमें नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
54th National Convention में देवभूमि उत्तराखंड में सत्र 2023- 24 के लिए गठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चित्रकूट शाखा से केशव शिवहरे को सर्वसम्मति से तीन वर्ष के लिए निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।
54th National Convention
साथ ही उन्हें नई कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार भी दिया गया। जिसमें उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल रामनगर, अजय अग्रवाल चित्रकूट, कुलदीप गुप्ता दिल्ली, महासचिव नवीन चंद तिवारी रामनगर, उपसचिव कमलेश्वर कांत जोशी रामनगर, मंत्री महेंद्र केशरवानी चित्रकूट, डायरेक्टर डॉ सुधीर अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल चित्रकूट, एलसी अरोड़ा मुरादाबाद, अनुज शर्मा गाजियाबाद, हरीश खंतवाल पीरुमदारा, विवेक सिंघल दिल्ली, शिक्षा समिति अध्यक्ष डॉ गिरीश चंद्र पंत रामनगर, जनसंपर्क अधिकारी हेमचंद भट्ट रामनगर, पर्यावरण समन्वयक राजेश अग्रवाल दिल्ली, सूचना समन्वयक तरुण गुप्ता दिल्ली बनाए गए।
संस्था संस्थापक संतोष मेहरोत्रा एवं निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता दिल्ली ने 17वीं बार निर्वाचित केशव शिवहरे की कार्य क्षमता, दक्षता एवं कुशल नेतृत्व के दृष्टिगत संस्था संविधान में संशोधन करते हुए उन्हें लगातार 3 वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। अन्य पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्व की भांति एक वर्ष का ही होगा। चित्रकूट शाखा को सर्वाधिक सक्रिय सदस्य के लिए प्रथम पुरस्कार भी दिया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने National Convention में सभी Participators आभार व्यक्त किया

National Convention

नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने National Convention में सहभागिता करने वाले सभी पायनियर्स का आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की सलाह दी। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में चित्रकूट टीम से केशव शिवहरे, महेंद्र केसरवानी, विनोद गुप्ता, राम अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अमित अग्रहरि, राजेंद्र गुप्ता सम्मिलित हुए।
अश्विनी श्रीवास्तव
आंचलिक खबरे
Visit our social media
Share This Article
Leave a comment