National Lok Adalat के संबंध में बैठक सम्पन्न

Aanchalik khabre
1 Min Read
National Lok Adalat
National Lok Adalat

जिले में 9 दिसम्बर को National Lok Adalat का आयोजन किया जाएगा

झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका) जिले में 9 दिसम्बर को National Lok Adalat का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने कलेक्टे्रट सभागार में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित राजीनामें योग्य प्रकरण जो उक्त National Lok Adalat में निस्तारित हो सकते है उन्हें चिन्हित कर उनका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बैंक, मेडिकल, नगर परिषद, जिला परिषद, राजस्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से मौसमी बीमारियों, खरीद केन्द्रों की व्यवस्थाओं, मतगणना व्यवस्थाओं पर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और दिशा निर्देश दिए।

 

चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Counting Day के संबंध में दिशा निर्देश जारी

Share This Article
Leave a Comment