नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Aanchalik Khabre
2 Min Read
National Lok Adalat Vidisha

कार्यक्रम का शुभारंभ

विदिशा में मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष शेख सलीम ने नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश जी.सी. शर्मा, सभी जिला न्यायाधीश, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संतोष शर्मा और सचिव राजेन्द्र सिंह दांगी भी मौजूद रहे।

13 सितम्बर को होगा आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि आगामी 13 सितम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कुल 34 खण्डपीठों का गठन किया गया है।

मामलों की सुनवाई

इस लोक अदालत में लगभग 6730 प्री-लिटिगेशन प्रकरण और 2522 लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की सुनवाई होगी। इसका उद्देश्य लोगों को सुलह और समझौते के जरिए जल्दी न्याय उपलब्ध कराना है।

आम जनता को लाभ

इस मौके पर बताया गया कि अदालत में सुनवाई के साथ-साथ संपत्ति कर, जल कर और बैंक संबंधी मामलों में ब्याज और अधिभार की राशि पर छूट भी दी जाएगी। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी और लंबित मामलों का जल्द निपटारा संभव होगा।

Also Read This:- कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ पहुंचे बाढ़ग्रस्त इलाकों में

Share This Article
Leave a Comment