Jhunjhunu News :स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में करियर महाविद्यालय दुराना व न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 19 व 20 मार्च को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सेमिनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की जाएगी
सेमिनार का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, क्रियान्वयन एवं चुनौतियां हैं। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार में प्रो. डॉ. वेदव्यास जयप्रकाशनारायण द्विवेदी, उप कुलाधीपति, इण्डस विश्वविद्यालय अहमदाबाद (गुजरात), प्रो. डॉ. नंदकिशोर, केंद्रीय विश्वविद्यालय महेन्द्रगढ़ (हरियाणा), प्रो. डॉ. सारिका शर्मा, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, डॉ. संजीव कुमार, सहायक कुलपति (परीक्षा) एवं अनुसंधान निदेशक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर एवं असिस्टेंट प्रो. डॉ. विनोद कुमार, श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय, Jhunjhunu आदि विद्वान अपने व्याख्यान देंगे एवं ढूकिया ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, शोधकर्ता एवं संकाय सदस्य सेमिनार में भाग ले सकेंगे।
नारायण सेवा मण्डल Jhunjhunu द्वारा 14 वीं नि:शुल्क पैदल यात्रा रवाना
श्री नारायण सेवा मण्डल (रजि.) की ओर से खाटूश्यामजी के लिए नि:शुल्क 14 वीं पदयात्रा शुक्रवार को गोलाई मोड़ रोड नंबर 3 नारायण पूरा से सुबह 8 बजे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना के पश्चात पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, श्याम झांकी व 51 निशान के साथ बड़ी धूमधाम से रवाना हुई।
संघ अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया की पदयात्रा के प्रथम दिवस का लाइव प्रसारण यू-टूयब, फेसबुक आदि के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया की इस यात्रा का प्रथम पड़ाव शिव मंदिर मुकुन्दगढ़, दूसरा सीकर एवं तीसरा पड़ाव पलसाना रहेगा। 18 मार्च को निशान श्याम बाबा के चरणों में अर्पित किया जाएगा।
श्याम भक्तों के लिए Jhunjhunu धर्मशाला खाटूश्याम में प्रसाद का आयोजन होगा
इसके पश्चात सभी श्याम भक्तों के लिए Jhunjhunu धर्मशाला खाटूश्याम में प्रसाद का आयोजन रखा गया है। इस यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। निशान पदयात्रा में आत्माराम जांगिड़, मनीष अग्रवाल, बजरंग लाल (सावन), सुभाष सैनी, बंटी सैनी, शिव जेवरिया, सुभाष प्रजापत, पार्षद अशोक प्रजापत व काफी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
झुंझुनू (संजय सोनी)
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Sainik School Result 2024: सैनिक स्कूल का रिजल्ट जारी, यहाँ से चेक करें और जानिए महत्वपूर्ण जानकारी