जिला स्तरीय Nature Study Camp का आयोजित

Aanchalik khabre
3 Min Read
Nature Study

झुंझुनूं,29 दिसंबर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय Nature Study Camp का समापन समारोह  संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्रीमती अनुसूईया सिंह  के मुख्य आतिथ्य एवं एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़ की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया है ।

Nature Study Camp में  पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार Nature Study Camp में भाग लेने वाले 68 इको क्लब सदस्यों रोवर्स रेंजर्स, स्काउट गाइड तथा 11 सदस्य संचालक दल को राज्य कैप, टी-शर्ट  एवं वाताअनुकूलित बोतल गिफ्ट स्वरूप भेंट  की गई तथा सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । पुरस्कार पाकर सभी के चेहरे खिले हुए थे।
इस अवसर पर स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त श्रीमती अनुसूईया सिंह ने काफी सराहना की।
इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले इको क्लब प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा रोवर रेंजर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी ।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनुसूईया सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की महत्ती आवश्यकता है अतः हमें समन्वित प्रयास करते हुए ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने चाहिए।
आम जन को जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर प्रहलाद राय जांगिड़ जिला कमिश्नर एडल्ट रिसोर्स ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से समाज में रचनात्मक कार्य किया जा रहे हैं एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जिले में 503 इको क्लब संचालित है जहां पर समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रहे ।
Nature Study Camp में प्रातः काल सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया।समापन समारोह कार्यक्रम में शिव प्रसाद वर्मा ,विजय कुमार, रामदेव सिंह गढ़वाल, रामकिशन सैनी ,निरंजन शर्मा ,बंसीलाल , सुनीता ,दिनेश कुमार ,अमरचंद ,अरुण, हर्ष सैनी, मोहम्मद जाबिर,रोहित, राजेश कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के इको क्लब सदस्य, स्काउट गाइड रोवर रेंजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निरंजन शर्मा ने किया, ध्वजावतरण एवम् राष्ट्र गान के साथ शिविर का समापन किया गया।
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)
Visit our social media
Share This Article
Leave a Comment