Naveen Jindal ने आज कहा कि वो जाट समाज के बेटे हैं।
कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी Naveen Jindal ने आज कहा कि वो जाट समाज के बेटे हैं। उन्होंने जब 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ा था तब बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी ने उन्हें जाट समाज समेत 36 बिरादरी की सेवा की जिम्मेदारी सौंपी थी। तब जाट महासभा के अध्यक्ष कुलदीप गोसवाल ने मुझे अपने बच्चे की तरह स्नेह दिया था। उन्होंने कहा कि जाट समाज के लोगों के प्रति उनके मन में सदैव सम्मान रहा है।
यहां आज जाट धर्मशाला में जाट महासभा के अध्यक्ष कुलदीप गोसवाल के नेतृत्व में पूरे समाज के लोगों ने Naveen Jindal का सम्मान करते हुए कहा कि सांसद रहते हुए उन्होंने अपनी सेवा में सबका सम्मान किया। जाट समाज के प्रति भी उनका स्नेह और प्यार सदैव बना रहा है और वे हर सुख-दुख के साथी रहे। कोरोना काल में जब पूरे देश में त्राहि-त्राहि मच रही थी तब हरमन प्यारे Naveen Jindal ने हमारी सेवा में ऑक्सीजन भरी ट्रकों की कतार लगा दी और हमारी जान बचाई।
ऐसे व्यक्ति की ही कुरुक्षेत्र को जरूरत है। उन्हें सांसद बनाकर हम पूरे कुरुक्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएंगे और अपने बच्चों का भविष्य उज्वल बनाएंगे। जाट महासभा के अध्यक्ष कुलदीप गोसवाल ने Naveen Jindal की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि नवीन जिन्दल जैसा सांसद कुरुक्षेत्र को कभी नहीं मिला। बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं के विकास के लिए नवीन जिन्दल ने जो काम किये, वह सदैव एक उदाहरण रहेगा।
इस अवसर पर अंग्रेज सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सांगवान, चौ.धर्मबीर डागर, प्रधान रणजीत, पाला राम, एडवोकेट गुरनाम सिंह, सतबीर सिंह, ओमबीर सिंह,एडवोकेट अरविंद और गुरदयाल समेत जाट समाज के हजारों लोग मौजूद थे।
कुरुक्षेत्र, (अश्विनी वालिया)
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
से भी पढ़े-Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट