Indian Institute of Mass Communication में हुआ चयन
एशिया समेत विश्व का सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान Indian Institute of Mass Communication आईआईएमसी में कुरारा क्षेत्र के पतारा गांव के छात्र दिनेश कुशवाहा का चयन हुआ है जिससे परिजनों और आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है! दिनेश कुशवाहा उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव के निवासी हैं माँ सब्जी की दुकान चलाती है और पिता ई रिक्शा चलाते हैं
दिनेश कुशवाहा बताते हैं कि बनारस में रहकर इस संस्थान में चयन होने के लिए पूरे एक साल तक उन्होंने तैयारी की जिसमें उनके माता-पिता का पूरा सहयोग रहा, बताया कि Indian Institute of Mass Communication आईआईएमसी सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है जो विश्व भर में दिग्गज पत्रकार देने के लिए जाना जाता है
कुरारा हमीरपुर ,नईम अख्तर
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: District Magistrate की उपस्थिति में मतदान तैयारी एवं एसओपी की हुई समीक्षा बैठक