श्री महादेव Gaushala बनेगी आधुनिक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

Gaushala में आधुनिक बाड़े की शुरुआत की गई।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्री महादेव Gaushala में एक और आधुनिक बाड़े के जीर्णोद्धार की शुरुआत की गई। बाड़े के जीर्णोद्धार की पहली ईंट महेंद्र सिंगला निदेशक कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने कर कमल से की। इस अवसर पर सुधीर विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने भी ईंटे रखकर शिलान्यास किया।

Gaushala

नगर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सुभाष गर्ग ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर गौ सेवक महावीर सिंगला अमीन Gaushala के प्रबंधक का भी सानिध्य रहा। कार्यक्रम के पश्चात गौ माता और नंदी भगत का पूजन किया। महेंद्र सिंह ने कहा कि मेरा परिवार हमेशा गौ सेवा को समर्पित है। हम सभी धर्म के मानने वालों को गौ माता की सेवा करनी चाहिए।

सुधीर जी ने कहा कि जिस घर में गौ माता रहती है उसमें किसी प्रकार का दोष नहीं रहता है। इसलिए हमारी यह कोशिश रहनी चाहिए कि हर घर में गौ माता की पालना हो। डा. सुभाष गर्ग ने कहा कि मैं गौ माता की सेवा के लिए श्री महादेव Gaushala मुझे जब भी बुलाएगी मैं तभी हाजिर रहूंगा।

मैं महीने में एक बार गौशाला में अवश्य आऊंगा। महावीर सिंगला ने तो गो सेवा में अपना जीवन ही समर्पित कर रखा है। इस अवसर पर गौशाला के प्रधान सुरेंद्र गोयल, संरक्षक मंगतराम मेहता, संरक्षक वी के गुप्ता, उप प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह, निर्माण कमेटी के सदस्य श्यामलाल, सदस्यता प्रभारी कैलाश गोयल, सफाई प्रबंधक रमेश चौहान कोषाध्यक्ष एवं गौ माता की दिल से सेवा करने वाले दिवेन भाटिया भी मौजूद रहे।

 

                                                                                                                                                        कुरुक्षेत्र, (अश्विनी वालिया )

Visit Our Social Media Pages

से भी पढ़े-Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट

 

 

Share This Article
Leave a comment