गढ़चिरौली में सुबह-सुबह ऑपरेशन
बुधवार तड़के महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस को सूचना मिली कि सीमा से सटे कोपरशी गाँव के आसपास नक्सलियों की हलचल देखी गई है। अलर्ट मिलते ही पुलिस की विशेष सी-60 कमांडो टीम इलाके में तलाशी के लिए पहुँची।
अचानक चली गोलियां
तलाशी अभियान के दौरान जंगल के बीच नक्सलियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की और देखते ही देखते मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी में अब तक चार नक्सली ढेर हो चुके हैं।
कमांडो ने संभाला मोर्चा
गढ़चिरौली नक्सल प्रभावित इलाकों में गिना जाता है और यहां तैनात सी-60 कमांडो को खासतौर पर ऐसे ऑपरेशनों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। मौके पर मौजूद टीम ने तेजी से मोर्चा संभालकर नक्सलियों को भारी नुकसान पहुँचाया।
अब भी चल रहा है अभियान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में कुछ और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है। इसी वजह से तलाशी अभियान जारी है और आसपास के जंगल को पूरी तरह से घेर लिया गया है। सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियाँ भी मौके पर तैनात कर दी गई हैं।
नक्सली गतिविधियों का गढ़
गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ की सीमा लंबे समय से नक्सलियों का अड्डा रही है। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार यहाँ ऑपरेशन चला रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई बार पुलिस और नक्सलियों की भिड़ंत हो चुकी है। इस ताज़ा मुठभेड़ से यह साफ है कि सुरक्षा एजेंसियाँ नक्सलियों को उनकी जड़ से खत्म करने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए हैं।

