St. Peter’s School: सेंट पीटर्स स्कूल सिरसा में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पदक वितरित किये गए

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
St. Peter's School: सेंट पीटर्स स्कूल सिरसा में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पदक वितरित किया गया 
St. Peter’s School मेजा, प्रयागराज। सोमवार को सेंट पीटर्स स्कूल छतवा सिरसा-प्रयागराज की प्रधानाचार्य द्वारा सत्र 2023-2024 के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पदक वितरित किये गये। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद छात्रों के चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती थी।

St. Peter’s School की प्रधानाचार्य ने कहा विद्यार्थी दृढ़ नैतिक मूल्यवान नागरिक बने

प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी खेड़ा सोनी ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा कहा कि हमारा लक्ष्य हमारे विद्यार्थियों को दृढ़ नैतिक मूल्यों वाले नागरिक बनने, जीवन पर्यन्त सीखने की चाहत रखने तथा अपने सर्वोत्तम लक्ष्य तक पहुंचने और प्रदर्शन करने की दृढ़ता के लक्ष्य की ओर अग्रसर करना है।
अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं – कक्षा नर्सरी – हुमैरा अंसारी, नित्या केशरी चित्रिषा मिशा, श्रुति पटेल और अथर्व कुशवाह। कक्षा एल.के.जी. – अंश केशरी, श्रेया पटेल, आकाश और इनाया शेख। कक्षा यू.के.जी. – आशी केशरी, देव कुमार, सौम्या यादव, मोहम्मद आदिल अंसारी और सक्षम तिवारी। कक्षा 1 – ध्रुवी अग्रवाल, युवान सेठ और जुनैरा बानो। कक्षा 2 – एकांशी केशरी, कार्तिक कृष्णा और शान्वी केशरी।
कक्षा 3 – अनाया अंसारी, अनुज उपाध्याय और धैर्य धैर्या अग्रवाल।
कक्षा 4 – परी केशरी, मोहम्मद अयान और प्राची यादव।
कक्षा 5 – निष्ठा सेठ, सांची अग्रवाल और अथर्व कृष्णा.
कक्षा 6 – अंशिका पाल, रिया केशरी और सफ़ियाह वसीम।
कक्षा 7 – आयुष सिंह, मानषी यादव और आराध्या केशरी। कक्षा 8 – समृद्धि पाठक, अन्वेषी और जयश्री केशरी आदि विद्यार्थी रहे।

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

ये भी पढ़े-UP Police Constable Exam Date Released: यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा तिथि जारी हो गयी! पूरी जानकारी के लिए पढ़े

Share This Article
Leave a comment