भितरवार Road Accident। भितरवार हरसी रोड स्थित सहारन गांव की पुलिया के समीप एक घटित Road Accident में अनियंत्रित कार के चालकों ने मोटरसाइकिल सवार रिस्ते में जीजा- साले लगने वाले दो युवकों को सामने से टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

तो वहीं उक्त घटना में मोटरसाइकिल और कार भी पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही Accident के बाद कार सवार लोग लहू लुहान हालत में सड़क पर पड़े घायलों को छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल लाई जहां से दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उनका आनन-फानन में दोनों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें ग्वालियर उपचार के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनगढ़ का रहने वाला 20 वर्षीय युवक छोटू बाथम पुत्र ज्ञान सिंह बाथम अपने बड़े भाई संजय बाथम के 30 वर्षीय साले राहुल बाथम पुत्र गंगाराम बाथम निवासी अमरोखा पुलिस थाना मोठ जिला झांसी उत्तर प्रदेश के साथ अपनी हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल से मंगलवार की दोपहर तकरीबन 11:00 से 12:00 के बीच मोहनगढ़ गांव में ही परिवार के यहां आयोजित शादी के लिए कपड़ा और आदि अन्य सामान खरीदने आया हुआ था जहां से खरीदारी करके छोटू और राहुल अपनी मोटरसाइकिल से सवार होकर मोहनगढ़ गांव के लिए जाने वाले मुख्य मार्ग से न जाते हुए, वह दोनों सिल्हा गांव में रह रहे अपने रिश्तेदार से मिलते हुए जाने की सोच कर भितरवार हरसी रोड होते हुए मोहनगढ़ गांव जाने का निर्णय लिया और वह चल दिए।
Road Accident का विवरण
भितरवार थाना क्षेत्र के सहारन गांव के समीप ही पहुंचे थे तभी हरसी रोड से तेज गति से आ रही सेंट्रो कार क्रमांक डीएल,4सी, ए सी 4452 के चालक पर भितरवार की ओर से जा रहे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को अपने सामने अचानक आता देखकर कार अनियंत्रित हो गई और दोनों मोटरसाइकिल सवार रिश्ते के जीजा साले से जा टकराई।

जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों रिश्ते की जीजा साले गंभीर रूप से घायल हो गए तो वही वक्त घटना में युवकों की मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं कर का भी अगला हिस्सा पूरी तरह से घटना में टूट फूट गया है।
वहीं राहगीरों की Road Accident की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायलों को सड़क से उठाकर लहू लुहान हालत में अस्पताल लेकर आई जहां उनकी हालत ज्यादा सीरियस होने पर चिकित्सक द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी कार को और मोटरसाइकिल को थाने लेकर आई वही उक्त घटना की जांच पड़ताल भी शुरू की गई है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre