SDM भितरवार। सोमवार को एफएलएन एव बीपीएमयू की समीक्षा बैठक का आयोजन भितरवार SDM देवकीनंदन सिंह के मुख्य आतिथ्य में एव बीआरसीसी नरहरि मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद शिक्षा केंद्र भितरवार कार्यालय में किया गया।
शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के अधिक से अधिक प्रयास किए जाएं: SDM DN Singh
आयोजित की बैठक में एफएलएन शैक्षिक सामग्री की उपलब्धता और कक्षा में उपयोग की समीक्षा की गई। इसके साथ-साथ एफएलएन टाइम टेबल के लिए विद्यालयों में पालन की समीक्षा की गई। साथ ही मेंटरिंग एप के द्वारा बीआरसी, बीएसी, सीएसी के द्वारा की गई मेंटरिंग की भी समीक्षा करते हुए SDM श्री सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाएं,शासन और विभाग द्वारा तय किए गए प्राथमिक शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सीमित संसाधनों का अधिकतम प्रयोग करते हुए समर्पण भाव से कार्य करना होगा।
समय-समय पर अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करना चाहिए साथ ही समय-समय पर शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होते रहना चाहिए।इस अवसर पर बीएसी महाराज सिंह, राजीव गुप्ता नव साक्षरता प्रभारी भारत भूषण जोशी, सीएम हेल्पलाइन प्रभारी नरेंद्र भार्गव समस्त जन शिक्षक एवं समस्त मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े – St. Peter’s School: सेंट पीटर्स स्कूल सिरसा में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पदक वितरित किया गया