Fire Brigade: अग्निशमन कार्यालय में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Fire Brigade: अग्निशमन कार्यालय में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई
Fire Brigade: दिपेंद्र कुमार सहरसा/Fire Brigade सप्ताह के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित जिला अग्निशमन कार्यालय में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को 2 मिनट का मौन रख  नम्र श्रद्धांजलि दी गई साथ ही इस अवसर पर जिलाधिकारी, वैभव चौधरी, आई.ए. एस.,अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रदीप कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी को अग्निशामालय पदाधिकारी व कर्मियों ने पीन  फ्लैग लगाया इस अवसर पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी, सत्यनारायण सिंह ने कर्मियों को बैच लगा ड्यूटी के प्रति वफादारी की बात कही उन्होंने बताया कि मुंबई में वर्ष 1944 में सेना के विस्फोट सामग्री से भर पानी जहाज आग की लपटो में समा गया था l
आग पर काबू पाने के लिए सकड़ो Fire Brigade Team के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर भेजे गए थे l अपने साहस व  पराक्रम का परिचय देते हुए आग  पर काबू तो पा लिया लेकिन इस कोशिश में 66 फायरमैन को अपनी जान गंवानी पड़ी उन्हें सहित जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष अग्निशमक सप्ताह का आयोजन किया जाता है l

Fire Brigade टीम ने नागरिकों को अग्नि से बचाव के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम

Fire Brigade सप्ताह के तहत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है l सप्ताह के दौरान फायर ब्रिगेड द्वारा विभिन्न कारखानों, शैक्षणिक संस्थानों, ऑयल डिपो सहित अन्य ज्वलनशील जगह पर अग्नि से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है l उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत सोमवार को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अनुमंडल अग्निशामालय में योगा, जिला स्कूल में प्रभात फेरी,  वो क्या करें क्या ना करें इसकी जानकारी दी जाएगी l
16 अप्रैल को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा 17 अप्रैल को अनुमंडल अग्निशामालय सर्विस ड्रील राज दरबार होटल में बिजली से उत्पन्न आग से बचाव कोसी स्पोर्ट सुपरमार्केट में आग के कारण वह बचाव की जानकारी दी जाएगी 18 अप्रैल को कांप पश्चिमी सौरबाजार में आग से बचाव की जानकारी दी जाएगी 19 अप्रैल को  पूजा मेगा फ्लोवर मिल पटुआह में आग लगने के कारण वह बचाव जे के जे कोचिंग इस्लामिया चौक में मॉक ड्रील की जाएगी जबकि 20 अप्रैल को इस वर्ष का थीम अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दे पर स्कूली बच्चों के बीच  निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रीय विद्यालय में किया जाएगा कार्यक्रम में अनुमंडल  अग्निशामालय पदाधिकारी सत्यनारायण सिंह अग्निक सुनील कुमार मुनेंद्र तिवारी प्रेम प्रकाश कुमार स्मृति सुमन खुशबू कुमारी सहित अन्य शामिल थे|

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

Share This Article
Leave a comment