Project Alankar Plan के अंतर्गत विद्यालयों के जीर्णोद्भार के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
Project Alankar Plan के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक

DM चित्रकूट ने Project Alankar Plan के तहत राजकीय विद्यालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा की

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में Project Alankar Plan के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण/ जीर्णोद्भार /अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने राजकीय विद्यालय में पेयजल, मल्टीपरपज हाल, शौचालय, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला आदि के कार्यों के संबंध में समीक्षा करते हुए सहायक अभियंता आवास विकास को निर्देश दिए।

Project Alankar Plan के तहत विद्यालयों के जीर्णोद्भार के लिए बैठक
Project Alankar Plan के तहत विद्यालयों के जीर्णोद्भार के लिए बैठक

जो विद्यालयों पर कार्य कराया जाना है उसका मॉडल प्राक्कलन तैयार कराकर टेंडर की प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जो विद्यालयों के निर्माण कार्यों के लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार कार्यों को कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र, सहायक अभियंता आवास विकास सलिल कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – एक दिवसीय Rojgar Mela का 12 फरवरी को चित्रकूट के कर्वी में होगा आयोजन

Share This Article
Leave a comment