बारां-छिपोल में लोग नदी का पानी पीने को मजबूर-आंचलिक ख़बरें- फ़िरोज़ खान

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 18 at 1.33.53 PM

बारां 18 जुलाई। छिपोल गांव के सहरिया परिवार नदी का पानी पी रहे है । गांव में लगे हैंडपंप खराब होने व खारा पानी होने के कारण इन परिवारों को शुद्ध पेयजल नही मिल रहा है । यह गांव शाहबाद ब्लॉक में है । रानी बाई, भवँरकली, विमला, सविदा बाई ने बताया कि गांव में 2 हैंडपंप लगे हुए है । दोनों ही खराब पड़े हुए है । इस कारण गांव में पीने का पानी नही है । इन्होंने बताया कि पास में होकर नदी निकल रही है । उसी नदी में झिरी खोद रखी है । उससे से ही पानी लाकर प्यास बुझा रहे है । नदी में गंदा पानी आ जाने के कारण इसी पानी को पीना पड़ता है । महिलाएं व बच्चे नदी में अपनी जान जोखिम में डालकर पानी मे होकर उस झिरी तक पहुंचते है उसके बाद उसमें से पानी भरकर गांव में घरो तक लाते है । बारिश में नदी में ज्यादा पानी की आवक हो जाने के बाद पानी लाना मुशिकल हो जाएगा । फिर तो नदी का गन्दा पानी ही भरना पड़ेगा । सहरिया समुदाय के लोगो ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बाद भी पीने के पानी की व्यवस्था नही की गई । जाग्रत महिला संगठन की कल्ली बाई व शकुंतला बाई तथा फूलवती बाई ने बताया कि पिछले दिनों ने हमने इस गांव में सहरिया समुदाय के साथ बैठक की थी । जिसमें महिलाएं भी उपस्थित थी । उन्होंने बताया कि पूरी गर्मी निकल गयी मगर इस गांव में अभी तक भी पीने के पानी की व्यवस्था नही हुई है । इस सम्बंध में संगठन की महिलाओं ने ग्राम पंचायत सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया कि हैंडपंपों में खारा पानी होने के कारण इनको ठीक नही करवाया गया है । एक नयी टयूबवेल का प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है । जैसे ही पास होकर आएगा टयूबवेल लगा दी जावेगी । मगर अभी भी गांव के लोगो की पानी की समस्या का समाधान नही हुआ है । संगठन की महिलाओं ने विकास अधिकारी शाहबाद से छिपोल में पीने के पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की है

Share This Article
Leave a Comment