झुंझुनू-सशक्त नारी अभियान के तहत चिड़ावा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 28 at 6.30.08 PM

 

झुंझुनू।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू, पुलिस प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की और से जिले में चलाए जा रहे ‘‘सशक्त नारी अभियान‘‘ के तहत गुरूवार को चिड़ावा स्थित जीवनी इन्टरनेशनल स्कुल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। जीवनी इन्टरनेशनल स्कुल के निदेशक मील द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया द्वारा उपस्थित सभी आमजन को देश के मूलभूत कानून संविधान की जानकारी प्रदान की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यो यथा निःशुल्क कानूनी सहायता,पीड़ित प्रतिकर योजना,राष्ट्रीय लोक अदालत,मध्यस्थता, नालसा एवं रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं इत्यादी की जानकारी भी दी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा अपने उद्बोधन में अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास के संबंध में बताते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया व कोई भी घटना होने पर तुरंत सूचना पुलिस विभाग को देने का आग्रह किया गया। महिला अधिकारिता विभाग के निदेशक विप्लव न्यौला द्वारा चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बरों के बारे जानकारी प्रदान की गई तथा जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार, नगरपालिका अध्यक्ष मधु शर्मा द्वारा भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर हजारों की संख्या में बालिकाए, महिलाएं,विधार्थिगण, शिक्षकगण, पुलिस प्रशासन तथा विभिन्न विभागों के ब्लाक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment