4 जून को NEET परीक्षा का परिणाम घोषित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

NEET Result 2024 Declared

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NEET 2024 ने आज यानी 4 जून को NEET परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. NEET यूजी में 67 उम्मीदवार रैंक 1 पाने में सफल रहे हैं, उन्हें 99.997129 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है

इस साल नीट परीक्षा 2024 में जनरल कैटेगरी से महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंडे टॉप है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु के सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम है, ये भी जनरल कैटेगरी से है. तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मृदुल मान्या आनंद (ओबीसी -एनसीएल) का नाम है. एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 की सूचना एक्स पर दी है.

NEET

इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है. नीट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET के माध्यम से अपने नीट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. नीट यूजी रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.

नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 के साथ ही नीट यूजी कट-ऑफ भी जारी किया है. इस साल सभी श्रेणियों के लिए नीट 2024 कटऑफ बढ़ा दी गई है

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

ये भी पढ़े: PM Visit to Kaziranga National Park: प्रधानमंत्री ने असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया

Share This Article
Leave a comment