उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने अचानक 15 नवंबर 2019 को मऊ कोतवाली का किया औचक निरीक्षण और मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष चंद चौरसिया को दिए सुधार के निम्नलिखित दिशानिर्देश नंबर 1 थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता एवं संयमित व्यवहार कर उनकी त्वरित समस्याओं का निस्तारण किया जाए २ किसी भी व्यक्ति को बिना कारण थाने पर ना बैठाया जाए 3 माल खाना का निरीक्षण कर लंबित मालों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया 4 सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया ५ बंदी ग्रह का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया ६ लंबित विवेचना ओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ७ वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया 8 थाना कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव एवं अन्य अधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया ९ बैरिक का निरीक्षण कर नियमित साफ-सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया 10 सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि साफ-सुथरी वर्दी धारण करें संयम से रहें और प्रशासन के नियमों का पालन करें अंत में पुलिस अधीक्षक से चित्रकूट श्री अंकित मित्तल ने खनन को लेकर आरक्षी सिपाही व एसआई को निर्देशित किया कि मऊ कोतवाली में लगभग छह सात
जगह बालू खनन यमुना में होता है अतः पिकेट के तहत खनन रोकने के आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी किया जाए।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक ने मऊ कोतवाली का किया औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा
Leave a Comment
Leave a Comment