नेताजी के घर नहीं पहुंचा पानी तो जेसीबी के सामने बैठे-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी  

Aanchalik Khabre
2 Min Read
02 mandawa
सीवरेज का काम रूकवाया,पेयजल कार्य शुरू होने पर माने
मंडावा। कस्बे के वार्ड 10 में बुधवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष बजरंग सिंह निर्वाण ने सीवरेज का काम रूकवा कर जेसीबी मशीन के आगे बैठ गए। कारण उनके घर पर पानी नहीं आ रहा था। इन दिनों कस्बे में सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है। जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई के दौरान घरों में जलदाय विभाग द्वारा जो पानी सप्लाई होता है वो पेयजल लाइन टूट जाती है जिसके कारण कई घरों में पानी सप्लाई तक बाधित हो जाता है। पूर्व पालिकाध्यक्ष बजरंग सिंह निर्वाण के घर के पास भी पेयजल लाइन जेसीबी द्वारा खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे उनके घर पर पीने का पानी पिछले तीन-चार दिन से नहीं आ रहा था तथा लगातार वो संंबधित को शिकायत भी दर्ज करवा रहे थे। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूर्व पालिकाध्यक्ष इस बात से खफा होकर बुधवार को जब वार्ड में काम चल रहा था तो अचानक से जेसीबी के सामने आकर बैठ गए और सीवरेज काम को रूकवा दिया। साथ ही कहा की की जब तक मेरे घर की पेयजल लाइन ठीक नहीं होती है और पानी नहीं आएगा तब तक जेसीबी के सामने ही बैठा रहूंगा। इसके बाद मौहल्ले के लागों एवं सीवरेज कर्मचारियों ने समझाइस के बाद पेयजल लाइन को ठीक करना शुरू किया तो वो मान गए और जेसीबी के सामने से उठ गए।
Share This Article
Leave a Comment