शाहजहांपुर-बच्चा चोरी की अफवाह को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान-आंचलिक ख़बरें-अनुज सिंह

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 31 at 7.32.56 PM

 

👉उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर बढ़ रही हिंसा के मद्देनजर शाहजहांपुर पुलिस सतर्कग हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों से भीड़ द्वारा बच्चा चोर के संदिग्धों की मार पीट किए जाने के बाद पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सजग रहने का संदेश देने में लगी है। इसी के तहत शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया।और डुग्गी पिटवाकर अफवाहों से बचने की दी सलाह

शाहजहांपुर जिले की पुलिस के इस आयोजन में स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए गए और छात्रों को झूठी अफवाहों पर ध्यान न देने को लेकर जागरूक किया गया। इस आयोजन में जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी शामिल रहे। उन्होंने जिले के स्कूलों और कॉलेजों में जाकर छात्रों के बीच कार्यक्रम किए और उन्हें अफवाहों से बचने की सलाह दी। इस मौके पर डॉ0 एस चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे बच्चा चोरी की अफवाह /भ्रामक सूचनाओं के संबंध में जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री इंद्रजीत सिंह भदौरिया थाना प्रभारी सिधौली द्वारा गांव में डुगडुगी पिटवा कर बच्चा चोरी की सूचनाओं की अफवाहों के संबंध में जनता को जागरूक किया गया ।

न्यूज़/अनुज सिंह

Share This Article
Leave a Comment