सिंगरौली भूखी प्यासी गायों से सहानुभूति जताना पड़ा मंहगा, भाजपा नेता रमेश कुशवाहा पर आपराधिक मामला दर्ज-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 27 at 12.56.22 PM 1 1

WhatsApp Image 2019 09 27 at 12.56.22 PM 1
नगर निगम द्वारा बंधक बनाये गए आवारा मवेशियों को छुड़ाने का मामला,,!!

सिंगरौली (विंध्यनगर) जिला प्रशासन द्वारा आवारा मवेशियों को सड़क से हटाने के अभियान में बाउंडरी में बंधक बनाई गई गायों के प्रति सहानुभूति जताना भाजपाईयों को महंगा पड़ गया
बीते बुधवार कि शाम से देर रात तक नवजीवन विहार मेन रोड एवं गलियों में बैठे करीब डेढ़ सौ मवेशियों को हटाकर सेक्टर दो स्थित कांजी हाउस बाउंड्री में बंधक बनाते हुए गौ सेवा केंद्र चितरंगी भेजवाने कि तैयारियों के बीच गुरुवार सुबह भाजपा नेता एवं वार्ड 32 के पार्षद पति रमेश कुशवाहा अपने तमाम कार्यकर्ताओं एवं साथियों सहित मौके पर पहुंचकर मवेशियों को छुड़वा दिया था
हासिल जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद सफाई संरक्षक आसाराम कि शिकायत पर बिहारी लाल व रमेश कुशवाहा सहित करीब दर्जनभर अन्य लोगों के विरुद्ध धारा 294 506 452 427 143 149 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है
पुलिस का कहना है आवारा मवेशियों से पूरा शहर परेशान है लगातार शिकायतों के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आवारा मवेशियों को रोड से अन्यत्र व्यवस्थित कराने अभियान चल रहा था जहां पर आरोपियों द्वारा बलपूर्वक शासकीय बाउंड्री को क्षति पहुंचाते हुए मवेशियों को छुड़ा लिया गया, वहीं शासकीय कर्मचारी से गाली गलौज धमकी एवं धक्का-मुक्की के शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है

Share This Article
Leave a Comment