सिंगरौली जिले के महिला बाल विकास देवसर के अंतर्गत झारा सेक्टर के कई केंद्र नहीं खुलती है समय से लगातार मीडिया दे चुकी समझाइश कार्यकर्ता के साथ-साथ सुपरवाइजर एवं महिला बाल विकास देवसर अधिकारी को लेकिन नहीं खुल रही है महिला बाल विकास की आंखें
——————————–
संवाददाता अजय पान्डेय
————————————
मध्य प्रदेश सिंगरौली
महिला बाल विकास मंत्री लगातार कर रही है आदेश की आंगनबाड़ी खुलना चाहिए समय से और मिलना चाहिए पोषण युक्त मध्यान भोजन लेकिन नियमों का कर रहे समूह संचालक एवं महिला बाल विकास मिलीभगत से सांठगांठ
✍लेकिन कोई नहीं कर रहा उनके बातों में अमल कैसे चलेगी ऐसे में केंद्र जब खुलेंगे 11:30 बजे ताले आखिर में कब तक में ऐसे सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ताओं के ऊपर होगी कार्यवाही जो नहीं दे पाते अपने कार्यक्षेत्र पर ध्यान
✍कार्यकर्ता और सहायिका एवं सुपरवाइजर यह सब सांठगांठ कर कर लेते हैं अपना काम केंद्रों में रहते हैं केवल 5 से 3 बच्चे नहीं खुल रही है जिला महिला बाल विकास एवं देवसर की आंखें और लगातार सुपरवाइजर कार्यकर्ता मिलकर जोक रहे हैं जिला एवं ब्लॉक परियोजना दोनों के आंखों में धूल
आइए हम बात करते हैं ऐसे ही सिरोही जिले के देवसर महिला बाल विकास अंतर्गत सेक्टर झारा की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक चमारीडोल कितने बजे खुलते हैं केंद्र और हो जाएगी सच्चाई का खुलासा