झुंझुनू। नगर निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी कोमल सोनी ने नामांकन करने के बाद पत्रकारों को बताया कि वार्ड वासियों के द्वारा नामांकित होने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर जो विश्वास मुझ पर बनाया है उस पर पूर्णता खरी उतरूंगी।पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी वार्ड नंबर 9 को आदर्श वार्ड बनाना पहली प्राथमिकता रहेगी और पूरे वार्ड क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के वार्डवासियों के कार्यों के लिए पूर्णता समर्पित रहूंगी।वहीं वार्ड क्षेत्र में बिजली,पानी व सड़कों सहित मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए कार्य करवाये जाएंगे।