मोतिहारी-निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 94

मोतिहारी के पकड़ीदयाल प्रखंड के अंतर्गत चैता पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के आवास पर राष्ट्रिय  स्वास्थ्य  सेवा मिशन के  तहत  ,निशुल्क  चिकित्सा  शिविर   का आयोजन किया गया ,

इस शिविर में खून   जाँच और निशुल्क दावा का भी सैकड़ो  गरीब मरीजों के बिच  वितरण किया गया , प्रत्येक सप्ताह  के सोमवार  के दिन गरीबो  का निशुल्क इलाज किया जाएगा

यह कार्यक्रम चैता के पंचायत समिति मनोज कुमार साह के सयोग्य  से हो रहा है

इस शिविर में पकड़ीदयाल के अनुमंडल पदाधिकारी , प्रखंड विकाश पदाधिकारी , डॉक्टर मदन प्रसाद ,डॉक्टर  श्री  भागवान साह और अन्य गणमान्य  लोग भी गरीबो की सेवा करने के लिए उपस्तिथ हुए

Share This Article
Leave a Comment