धोबी समाज ने मनाई संत गाडगे महाराज कि जयंती-आँचलिक ख़बरें-धर्मेंद्र कुमरावत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 02 24 at 5.20.26 PM

धोबी समाज ने मनाई संत गाडगे महाराज कि जंयति खरगोन:- खरगोन के बुंदेला रजक समाज बंधुओं ( धोबी समाज ) द्वारा 23 फरवरी को राष्ट्रीय संत श्री गाडगे महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर सभी समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे जयंती के उपलक्ष्य पर समाज जनों ने संत गाडगे बाबा की झांकी सजाई और बाबा का पूजन कर सभी समाज जनों को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई उसके पश्चात समाज जनों ने सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया था इस उपलक्ष्य पर बुंदेला रजक समिति के कार्यकर्ताओ ने संत गाडगे महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि उनका वास्तविक नाम देबूजी झिंगरजी जानोरकर था महाराज का जन्म 23 फरवरी, 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अंजनगांव सुरजी तालुका के शेड्गाओ ग्राम में एक धोबी परिवार में हुआ था गाडगे महाराज एक घूमते फिरते सामाजिक शिक्षक थे वे पैरों में फटी हुई चप्पल और सिर पर मिट्टी का कटोरा ढककर पैदल ही यात्रा किया करते थे और यही उनकी पहचान थी जब वे किसी गांव में प्रवेश करते थे तो गाडगे महाराज तुरंत ही गटर और रास्तों को साफ़ करने लगते और काम खत्म होने के बाद वे खुद लोगों को गांव के साफ़ होने की बधाई भी देते थे,
इस वर्ष कोविड-19 के कारण गाडगे महाराज की शोभायात्रा नहीं निकाली गई लेकिन समिति ने आने वाले वर्ष में कार्यक्रम को और धूमधाम से मनाने की बात कही ओर समिति के अध्यक्ष संजय भगवानदास वर्मा एवं सदस्य दीपक वर्मा, प्रकाश वर्मा, संतोष वर्मा, सुधीर बाथम, बबलू वर्मा, किशोर वर्मा, संजय वर्मा, प्रकाश वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, राम वर्मा, लखन वर्मा, राहुल वर्मा, शुभम वर्मा, राहुल वर्मा आदि ने सारा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

Share This Article
Leave a Comment