*साधु , भिखरी व विक्षिप्तों के जान को हीं खतरा
राकेश कु०यादव :~
बछवाडा़ (बेगूसराय):~
थाना क्षेत्र में इन दिनो साधू के वेश में बच्चा चोरो के सक्रिय होने की अपवाह का बाजार गर्म हो गया है। जिस कारण विक्षिप्त,पागल,अनजान वृद्ध महिला पुरुष को देखते ही विभिन्न गांव के लोग मारपीट करना शुरु कर देते है। शुक्रवार की रात रानी दो पंचायत के बेगमसराय माट टोला गांव में विक्षिप्त पुरुष को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर जमकर धुनाई की,बाद में पुलिस के हवाले किया। लगातार ग्रामीणों में बढ़ रहे बच्चा चोर के अपवाह के कारण इलाके में पागल,साधू,विक्षिप्त लोगो का जीना दुर्लभ हो गया है। वही ग्रामीण क्षेत्र में बच्चा चोर के डर से परिवार के लोग भी रतजग्गा करके अपने बच्चो की रखवाली कर रहे है। वही परिजन के दुवारा अपनी बच्चो को स्कूल जाने से भी रोक रहे है। इसी क्रम में गोविन्दपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव में शनिवार की दोपहर एक विक्षिप्त पुरूष को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर जम कर धुनाई कर दी। मामले कि सूचना जब पुलिस को मिली तो बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों के चंगुल से अपने कब्जे में ले लिया। इसी बात से गुस्साए ग्रामीणों ने बच्चा चोर को जेल भेजने की मांग को लेकर मुरलीटोल गांव के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया। एनएच 28 जाम होने कि सूचना पर पुनः पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने करीब एक घंटे के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले की जांच का आश्वाशन देकर जाम को खत्म कराया।