बछवाडा़ में लगातार तीसरी बार विश्वनाथ बने जदयू अध्यक्ष-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु यादव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 10 at 3.06.36 PM

 

राकेश कुमार यादव:~

बछवाडा़ (बेगूसराय):~
प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय नारेपुर चट्टी बैक बजार में शनिवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव समपन्न कराया गया। जिसमें तीसरी वार प्रखंड अध्यक्ष के रुप में विश्वनाथ महतो को निर्विरोध चुना गया। चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के अध्यक्ष व एवं प्रखंड परिषद के दो दो सदस्य मतदान केन्द्र पर सुबह से ही पहुंच  रहे थे। वही संगठनिक चुनाव की अध्यक्षता श्रीराम राय ने किया। चुनाव कराने पहुंचे जिला निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार चौधरी प्रवेक्षिका क्रान्ति कुमारी के द्वारा चुनाव कि प्रक्रिया शुरु की गई। जिसमें विश्वनाथ महतो के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन कराया। वही समय सीमा के अन्दर अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष पद के लिए कोई  अन्य नामांकन फोर्म भरने के नहीं भरने के कारण निर्वाची पदाधिकारी द्वारा विश्वनाथ महतो को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए घोषणा कर दिया गया। तीसरी वार अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुनाव होने के उपरांत जदयू के कार्यकर्ताओ ने खुशी का इजहार करते हुए एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुसी का इजहार किया। वही अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुने जाने पर श्री महतो को बधाई देने वाले का तांता लग गया। मौके महाकांत ईश्वर,सिकंदर कुमार, अमरजीत राय,गिरधारी राय,कृष्णनंदन राय,सुधीर कुमार सिंह,दुनियालाल महतो,राम बालक सहनी,गंगा सहनी,बिज्रकिशोर पासवान,शिल्पी देवी,बेबी देवी,शक्ति कुमार,विवेक कुमार,संदीप कुमार,संजय कुमार,मनीष कुमार,अनुज कुमार,राहुल कुमार,रुपेश कुमार,अभिषेक कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment