बरेली-दबंग युवकों ने घर मे घुसकर गर्भवती महिला को पीटा-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 122

बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र में दबंग युवकों ने घर मे घुसकर गर्भवती महिला को पीटा । महिला को बचाने आई सास के साथ भी की जमकर पीटा।

हंगामा होने पर गांव के लोग दौड़े।जिन्हें देखकर युवक फरार हो गए। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए पीड़ित परिवार के लोगों को पुलिस ने भगाया। एस एस पी बरेली से लगाई इंसाफ की गुहार।
दरअसल बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र के सिंधौरा गांव की रहने वाली सावित्री के पति राज किशोर का आरोप है उसकी पत्नी सावित्री घर मे अकेली थी ।
गांव के रहने वाले दबंग युवक जयवीर ,बलवीर, शेर सिंह, ने घर मे घुस कर गर्भवती सावित्री के साथ मारपीट करने लगे तो उसे बचाने आई सास को भी दबंगों ने पीट कर घायल कर दिया । शोर शराबा होने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए ।
जिन्हें देखकर आरोपी। युवक फरार हो गए। गांव के लोगो ने डायल 100 को सूचना दी ।
डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायल सास बहू का उपचार कराया और थाने ले आये ।
लेकिन जब सावित्री  ने आरोपी युवको के नामजद तहरीर दी तो देवरनिया पुलिस ने ना तो मेडिकल कराया उल्टा पीड़ित लोगों को ही थाने से भगा दिया।
पीड़ित परिवार ने एस एस पी बरेली शेलेश पांडेय के यहाँ जाकर देवरनिया थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई।
एस एस पी ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता करने का अस्वासन दिया।

Share This Article
Leave a Comment