जल जीवन मिशन तकनीकी कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 8

(हरदोई टोडरपुर )
आज टोडरपुर ब्लॉक जल जीवन निगम मिशन हर घर जल के अंतर्गत, तकनीकी कर्मियों का कार्यक्रम शुभ आरम्भ हुआ. हमारे संबाददाता सुधीर अवस्थी ने वहा पर मौजूद, पार्टी लेटर जल जीवन निगम विसर्जन पृथ्वीराज सिंह से बात की तो, बताया की ये माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना हर घर पेयजल की व्यवस्था 2024 तक पूर्ण की जायेगी. जो हर ग्राम सभा में एक एक पानी की टंकी लगाई जाएगी. जिसमे हर ग्रामसभा से 13 13 लोग इसकी देख रेख करेंगे. जो एक फिटर एक इलेक्ट्रीशियन एक प्लम्बर होंगे. जो इसकी देख रेख करेंगे, विशाल ने बताया की ये, क्षमता संवर्धक तकनिकी प्रशिक्षण है इस के अंतर्गत, लोगो को पानी की टंकी के लिए सामिग्री दी जाएगी. जिससे ये लोग अपना रोजगार कर पाएंगे. और और पैसा कमा पाएंगे. सरकार ने चाहा तो इन लोगो के पास एक सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे इन लोगो को आसानी से नौकरी मिल जायेगी. इस कार्यक्रम में प्रधानों, व पत्रकारों सहित अन्य लोग मौजूद रहें.

 

Share This Article
Leave a comment