झुंझुनू।जिला कलेक्टर रवि जैन व जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के आतिथ्य में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूकता पैदा करने हेतु झुंझुनू के गायक जाकिर अब्बासी द्वारा लिखित व गाया गया गीत “आओ बरते सावधानी, दुर्घटना हो कम “का मंगलवार का जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विमोचन किया गया। उक्त गीत में जाकिर अब्बासी ने आमजन को जागरूक करते हुए गीत के मुखड़े लिखे है।उन्होंने ने वाहन चालकों की अपनी स्वयं व परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमेशा हेलमेट लगाकर चले,सीट बेल्ट अवश्य लगाएं साथ में किसी प्रकार के नशा करके वाहन बिल्कुल ना चलाएं। गीत की डिजिटल कॉपी का विमोचन करते हुए जिला कलेक्टर रवि जैन ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन पूर्णता चालक के स्वयं के व परिवार के हित में होता है, चालक को नियमों में रहकर तेज गति,ओवरटेक वह नशे में वाहन को नहीं चलाना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि अब घर पर अपना कोई इंतजार कर रहा है।इस अवसर पर झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने यातायात नियमों के लिए जाकिर अब्बासी द्वारा लिखे व स्वरबद्ध किये गीत की सराहना करते हुए आमजन को इस गीत के बोल पर ध्यान देना चाहिए जिससे दुर्घटना दर में कमी आ सके। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़,कमलेश तेतरवाल,डॉ भावना शर्मा,मुबारिक पहाड़िया,बरकत गहलोत,डॉ जहांगीर,उमाशंकर महमिया, महेश बिशु अली हसन प्रवेश बाबू भाई उपस्थित थे।