झुंझुनू। शारदीय नवरात्र में दुर्गा अष्टमी पर शहर में विभिन्न स्थानों पर महाआरती के साथ भक्तिमय हुआ शहर दुर्गा अष्टमी पर शहर के मोतीलाल कॉलेज के पास पहाड़ी पर विराजित मनसा माता मंदिर में भक्तों का दिनभर माता के दर्शनार्थियों का आवागमन रहता हैं वहीं रात्रि को दुर्गा पूजा महोत्सव में मैया के भजनों प्यार सजा है तेरा द्वार भवानी… की प्रस्तुति पर भक्त झूमने लग जाते हैं।शहर के बादलगढ़,बड़ का बालाजी,चूणा चौक स्थित गोविंद भवन,खेमी सत्ती मंदिर, फौज का मोहल्ला में दुर्गा मंदिर, स्काउट गाइड मैदान,चंचल नाथ टीले पर पीठाधीश्वर ओम नाथ जी महाराज के सानिध्य में विशेष महा दुर्गा पूजा की जाती है,टीले पर बने मंदिर पर की गई सजावट विशेष आकर्षण का केंद्र है।स्थानीय बस स्टैंड के समीप पारिजात पार्क में चल रहे महाशक्ति दुर्गा पूजा महोत्सव में नए नवाचारों के द्वारा आस्था का अलख जगाने के उद्देश्य से शारदीय नवरात्रों में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशेष आयोजनों के कारण शहर में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सवों में विशेष स्थान रखता है, जिसमे धर्म के प्रति ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रश्नमंच,स्कूली बच्चों के द्वारा धार्मिक नृत्य,नाटिकाओं का प्रदर्शन विभिन्न प्रकार की झांकियो द्वारा दुर्गा मैया का यशोगान प्रदर्षित कर धर्म के प्रति जागरूक करने का संदेश जैसे आयोजन धर्मावलंबियों को खूब रास आ रहा है।